जयपुर : मुख्य सचिव को पत्र लिख की गई पटाखा बिक्री और आतिशबाजी से बैन हटाने की मांग

By: Ankur Sat, 30 Jan 2021 5:15:23

जयपुर : मुख्य सचिव को पत्र लिख की गई पटाखा बिक्री और आतिशबाजी से बैन हटाने की मांग

कोरोना के चलते पिछले साल नवंबर में राज्य सरकार ने लगाई पटाखा बिक्री की रोक को वापस लेने की मांग को लेकर व्यापार संगठनों ने आज मुख्य सचिव निरंजन आर्य को उनके निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा है। इसके तहत व्यापारियों ने पटाखा दुकानों को खोलने और आतिशबाजी से बैन हटाने के लिए जल्द से जल्द आदेश जारी करने की मांग की है।

जयपुर व्यापार महासंघ और राजस्थान पटाखा मैन्यूफेक्चरर्स एण्ड डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और पटाखों के धुंए से मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पटाखा बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगा दी थी। इस कारण तब से पटाखा बिक्री पर रोक है। मौजूदा समय समय में पूरे राजस्थान में लगभग 5 हजार व्यापारी है, जिनके पास पटाखा बेचने का स्थायी लाइसेंस है। ऐसे में इन व्यापारियों का कोरोनाकाल के बाद से अब तक व्यापार ठप्प पड़ा है।

व्यापारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने 31 दिसंबर तक पटाखा बिक्री पर रोक लगाई थी, जिसे अब भी बरकरार रखा हुआ है। जबकि मौजूदा समय में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत कम हो गई है और संक्रमण भी फैलना कम हो गया है। इसे देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू सहित तमाम अन्य कई रोक हटा दी है। ऐसे में अब सरकार को पटाखा व्यापारियों का भी ध्यान रखते हुए इस पर लगी रोक को तुरंत हटा देना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# अजमेर : कल आएगा 920 उम्मीदवारों के भाग्यों का फैसला, सुबह 9 बजे से शुरू होगी चुनाव मतगणना

# गुड़ामालानी : मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा नशीली दवाओं का धंधा

# बाड़मेर : अफीम दूध की तस्करी का मामला, दोनों आरोपियों को मिला दस साल का कठोर कारावास

# जोधपुर : सिर्फ 24 घंटे में पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

# बीकानेर : बाइक पर सवार होकर आए बदमाश, राहगीर का मोबाइल छीनकर हुए फरार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com